लोहरदगा, सितम्बर 22 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा सदर प्रखंड के भुजनिया गांव में आयोजित पूर्व सैनिक शशिचरवा उरांव की स्मृति में आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मैच उदरंगी बनाम हिरही के बीच खेला गया। जिसमें पेनाल्टी शूट में उदरंगी 4-2 चैंपियन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि लोहरदगा लोकसभा के सांसद सुखदेव भगत थे। सांसद ने शशिचरवा उरांव के चित्र माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। परितोषित वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि खेल के माध्यम से शशिचरवा उरांव को श्रद्धांजलि देने का काम कर रहे हैं। झारखंड में सबसे ज्यादा लोकप्रिय खेल फुटबाल है। क्षेत्र में सैकड़ो टूर्नामेंट का आयोजन होता है।क्षेत्र के लोग फुटबाल टूर्नामेंट को उत्सव के रूप में मानते हैं। खेल के माध्यम से भी हम अपने जीवन का लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं। फु...