लातेहार, अगस्त 27 -- चंदवा,प्रतिनिधि। प्रखंड के बनहरदी खेल मैदान में फुलवारी क्लब बनहरदी के तत्वावधान में करमा पर्व के मौके पर आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन मंगलवार को किया गया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान इंद्रदेव उरांव, पंचायत के मुखिया रामेश्वर उरांव, पंसस मनोहर भगत, युवा समाजसेवी मंटू कुमार व गांव के पाहन व पुजेर ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फीता काट कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। पहला मुकाबला झरना पानी सालोडीह बनाम जामुनीखांड के बीच खेला गया। पेनाल्टी शूट आउट में सालोडीह की टीम विजय रही। इसके पूर्व उद्घाटन के मौके पर पहुंचे अतिथियों का सखी मंडल की दीदियों के द्वारा पारंपरिक रीति रिवाज में स्वागत किया गया। साथ ही बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी गई। मौके पर समिति के अध्...