पाकुड़, सितम्बर 6 -- महेशपुर। प्रखंड अंतर्गत पंचायत शिवरामपुर के ग्राम बरमसिया स्थित बाबा बिरसा मुंडा क्लब की ओर से आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य उपासना मरांडी उपस्थित रहीं। आयोजकों ने आदिवासी परंपरा के अनुसार नाच-गान से मुख्य अतिथि का स्वागत किया। फाइनल मुकाबला टुडू ब्रदर एफसी फुटबॉल टीम और बमबम भोले फुटबॉल टीम के बीच खेला गया। पूरे मैच के दौरान दोनों टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। रोमांचक मुकाबला निर्धारित समय तक बराबरी पर रहा। जिसके बाद पेनाल्टी शूटआउट में टुडू ब्रदर एफसी फुटबॉल टीम ने जीत हासिल की। विजेता टीम को 60 हजार रुपये नगद और उपविजेता टीम को 50 हजार रुपया मुख्य अतिथि उपासना मरांडी के हाथों देकर सम्मानित किया गया। अपने संबोध...