पाकुड़, नवम्बर 10 -- हिरणपुर। एसं टाउन क्लब हिरणपुर के तत्वावधान में रविवार को सिद्दू कान्हू फुटबॉल मैदान हिरणपुर में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मैच में बी स्टार लिट्टीपाड़ा ने रोमांचक मुकाबले में एफसी ब्लैक एंजल को पेनल्टी शूटआउट में एक गोल से पराजित किया। खेल का उद्घाटन मुखिया राखी हांसदा, एएसआई सनातन मांझी ने संयुक्त रूप से फुटबॉल को किक मारकर किया। प्रतियोगिता में क्षेत्र की कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं, जिससे स्थानीय खेल प्रेमियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। क्लब अध्यक्ष करीम अंसारी ने बताया कि टूर्नामेंट का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना और आपसी सौहार्द को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि विजेता टीम को एक लाख रुपये, उपविजेता को 80 हजार रुपये तथा सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दो टीमों को 15-15 हजार रुपये क...