पीलीभीत, नवम्बर 2 -- पूरनपुर। चंदिया हजारा में चल रहे फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला डायमंड फुटबाल क्लब खटीमा और मैक्स इंफ्रा फुटबाल क्लब लखनऊ के बीच हुआ। इसमें दोनों टीमें बराबरी पर रही। पेनाल्टी गोल से डायमंड क्लब ने मुकाबला जीत लिया। तहसील क्षेत्र के गांव चंदिया हजारा में विवेकानंद स्पोर्टस क्लब की ओर से मैत्री फुटबाल टूर्नामेंट कराया जा रहा था। शनिवार को टर्नामेंट का फाइनल डायमंड फुटबाल क्लब खटीमा और मैक्स इंफ्रा फुटबाल क्लब लखनऊ के बीच हुआ। खेल में शुरुआत से ही डायमंड क्लब ने 1- 0 की बढ़त बनाए रखी। इंटरवल तक रोमांचक संघर्ष चलता रहा। अंतिम दौर में लखनऊ ने एक गोल दाग कर बराबरी कर ली। अंत में पांच पांच गोल पेनाल्टी के कराए गए। इसमें भी दोनों टीम बराबरी पर रहीं। इसके बाद दो पेनाल्टी गोल कराए गए। जिसमें डायमंड 0-1 पेनाल्टी गोल से मैच ज...