बिहारशरीफ, अगस्त 31 -- बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। जापान पर 3-2 की रोमांचक जीत के बाद भारतीय हॉकी टीम के स्टार मिडफील्डर हार्दिक सिंह ने इसे एक कड़ा मुकाबला बताया। उन्होंने कहा कि यह एक कठिन मैच था, लेकिन टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। हमने दो गोल जल्दी कर लिए थे। ऐसे में तीसरा और चौथा गोल भी जल्दी करने की जरूरत थी। इससे विपक्षी पर दबाव बनाया जा सकता थ। पेनल्टी कॉर्नर पर उन्होंने कहा कि यह खेल का हिस्सा है। पेनल्टी कॉर्नर हमारी रणनीति का एक मजबूत हिस्सा है और हमने इस पर दो गोल भी किए हैं। पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदले पर जोर रहेगा। अब हमारा पूरा ध्यान आने वाले मैचों पर होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...