चक्रधरपुर, सितम्बर 23 -- सोनुवा, संवाददाता। सोनुवा के महुलडीहा नव युवक संघ द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल खेल प्रतियोगिता का सोमवार को सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बाइकोडा पंचायत के मुखिया एवं झामुमो पूर्व प्रखंड अध्यक्ष श्री सोहन माझी और ग्रामीण मुंडा दीनश कुमार महतो मौजूद रहे। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में बेलपहाड़ की धड़कन एफ सी और जीएस ब्रॉडर्स टीम के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिला। मुकाबला बहुत रोमांचक रहा और अंत में पेनल्टी शूटआउट में जीएस ब्रॉडर्स ने दो गोल कर बेलपहाड़ टीम को हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सोहन माझी ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और सभी से खेल भावना के साथ खेलने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि फुटबॉल के माध्यम से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक और बौद्धिक वि...