गोरखपुर, अक्टूबर 8 -- गोरखपुर, निज संवाददाता धीरज सिंह 'हरीश की स्मृति में आयोजित जिला हॉकी लीग का आखिरी मुकाबला मंगलवार को वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर में रीजनल स्टेडिय व एन ई रेलवे की टीम के मध्य खेला गया। रोमांचक मुकाबले में दोनों टीमें 1-1 गोल से बराबरी पर रहीं। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट के जरिए रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम ने 3 -1 से एन ई रेलवे को शिकस्त देते हुए खिताबी जीत हासिल की। इस दौरान महंत रविंद्र दास ने खिलाड़ियों में पुरस्कार वितरण किया। जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष मनीष सिंह ने सभी खिलाड़ियों एवं सभी शुभचिंतकों का सफल आयोजन के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह का आयोजन होते रहेंगे। इस अवसर पर अर्जुन अवार्डी प्रेम माया, पंकज सिंह, आदित्य प्रताप सिंह 'आगू, रणविजय शाही, माया शंकर शुक्ला, आरएसओ आले हैदर,...