बेगुसराय, अगस्त 16 -- बरौनी। रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर दक्षिण मध्य रेलवे के पेद्दपल्ली स्टेशन पर दिये गए प्रायौगिक ठहराव को जारी रखने का निर्णय लिया है। जानकारी के मुताबिक ट्रेन संख्या 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस का पेद्दपल्ली स्टेशन पर दिया गया प्रायौगिक ठहराव 17 अगस्त से आगे भी जारी रहेगा। ट्रेन संख्या 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस का पेद्दपल्ली स्टेशन पर प्रायौगिक ठहराव 21 अगस्त से आगे भी जारी रहेगा। इससे उक्त स्टेशन पर उतरने वाले यात्रियों को लाभ मिलेगा। यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...