मुजफ्फर नगर, जुलाई 25 -- चरथावल थाना क्षेत्र के गांव खुसरोपुर के जंगल में एक युवक का शव पेड से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पडताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजा दिया। युवक की शिनाखत हो गयी है। वह गुरुवार सुबह से लापता था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। शुक्रवार को गांव खुसरोपुर के जंगल में एक युवक का शव पेड से लटका हुआ देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। चरथावल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पडताल के बाद शव को नीचे उतरवाया। मृतक की शिनाख्त तितावी थाना क्षेत्र के गांव अमीरनगर निवासी अभिषेक के रुप में हुई। वह गुरुवार सुबह घर से लापता था। परिजन रातभर उसकी तलाश करते रहे, हालांकि इस संबंध में थाने पर कोई सूचना नही दी गयी है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। सीओ सदर देवव्रत वाजपेई का कहना है कि शव को पोस...