बागपत, सितम्बर 18 -- पलड़ा गांव के सामने दाहा बरनावा मार्ग पर खड़े नीम के पेड़ से लकड़ी तोड़ रहा युवक हाइटेंशन विद्युत लाइन का करंट लगने से नीचे गिर गया। जिससे घायल युवक को बड़ौत के एक अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। दाहा गांव निवासी अरशद अपनी बकरियों के लिए दाहा बरनावा मार्ग के किनारे पलड़ा गांव के सामने खड़े नीम के पेड़ से पत्ती तोड़ने के लिए ऊपर चढ़ा था। नीम के पेड़ के ऊपर से होकर हाइटेंशन लाइन जा रही है। जैसे ही अरशद ने पेड़ पर चढ़कर डालियां तोड़नी शुरू की तो पेड़ में करंट उतरने से अरशद नीचे गिर गया। अरशद को पेड़ से नीचे गिरता देख राहगीरों ने उसे उठाया तथा उससे उसका पता पूछकर उसके परिजन को इसकी जानकारी दी। परिजन उसे बड़ौत के एक अस्पताल में ले गए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घ...