नई दिल्ली, मई 18 -- पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह अपनी दो टूक बात के लिए जाने जाते हैं। अब उन्होंने विराट कोहली को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया है, जिससे उनके फैन्स को मिर्ची लग गई है। इतना ही नहीं, इस दौरान उन्होंने एमएस धोनी का भी नाम लिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर खलबली मची हुई है। विराट कोहली के फैन्स सोशल मीडिया पर हरभजन सिंह को घेर रहे हैं। इन फैन्स का कहना है कि इस पूर्व ऑफ स्पिनर ने विराट कोहली पर निशाना साधा है। धोनी जब तक चाहे खेलेंहरभजन सिंह का यह कमेंट शनिवार को आरसीबी और केकेआर मैच के दौरान आया। कमेंट्री बॉक्स में धोनी के आईपीएल फ्यूचर पर चर्चा चल रही थी। असल में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि धोनी एक और आईपीएल खेल सकते हैं। इस पर हरभजन ने स्टार स्पोर्ट्स पर बोलते हुए कहा कि धोनी जब तक मर्जी खेल सकते हैं। इसके बा...