बोकारो, सितम्बर 13 -- पेटरवार,प्रतिनिधि। बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत प्रदान संस्था की ओर से प्रखंड के ओरदाना पंचायत स्थित भदवा जारा में मनरेगा पार्क में आम बागवानी से जुड़ी उन्नत तकनीकों पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के विशेषज्ञ सह मुख्य प्रशिक्षक के रूप में डॉ विशाल नाथ मौजूद रहे। प्रशिक्षण में मुख्य प्रशिक्षक डॉ विशाल नाथ ने किसानों को आम बागवानी में कैनोपी मैनेजमेंट की तकनीक विस्तार पूर्वक समझाई। विशेषज्ञों ने बताया कि सही तरीके से पेड़ों की छंटाई व आकार निर्धारण से न केवल उत्पादन बढ़ता है बल्कि फलों की गुणवत्ता भी बेहतर होती है। साथ ही किसानों को इंटरक्रॉपिंग (मिश्रित फसल पद्धति) की जानकारी दी गई, जिसमें आम के बगीचे के खाली स्थान का उपयोग करके सब्जी, दलहन और मसालेदार फस...