भागलपुर, मई 27 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के परीक्षा विभाग ने स्नातक पार्ट थ्री (सत्र : 2020-23) का परीक्षा परिणाम जारी किया, लेकिन उसमें पार्ट वन का अंक नहीं जोड़ा गया। इस तरह का आरोप कई विद्यार्थियों ने सोमवार को विवि पहुंच डीएसडब्ल्यू डॉ. बिजेंद्र कुमार से की। विद्यार्थियों का कहना है कि 50 से ज्यादा लोगों के रिजल्ट में इस तरह की गड़बड़ी हुई है। हालांकि मामले में परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्ण कुमार से डीएसडब्ल्यू ने बात की। इसके बाद मामले में परीक्षा नियंत्रक ने संबंधित कर्मियों को मामले की जांच का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...