भागलपुर, अप्रैल 9 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू में आम विद्यार्थियों को पेंडिंग रिजल्ट के नाम पर परेशान करने का एक और मामला सामने आया है, जिसमें परीक्षा विभाग दोनों पैरों से लाचार दिव्यांग व्यक्ति को उसकी भतीजी के रिजल्ट के लिए विवि का चक्कर कटवा रहा है। फरवरी से साहु परबत्ता निवासी वेदानंद शर्मा अपनी भतीजी के रिजल्ट में सुधार के लिए विवि आ रहे हैं, लेकिन उन्हें एक टेबल से दूसरे टेबल पर भेजा रहा है। वह अपनी शिकायत लेकर मंगलवार को डीएसडब्ल्यू डॉ. बिजेंद्र कुमार से मिले। वेदानंद ने बताया कि उनकी भतीजी जीबी कॉलेज की छात्रा है। स्नातक सेमेस्टर टू के एमजेसी की हिंदी परीक्षा में उसे अनुपस्थित कर दिया गया है। जबकि उसने परीक्षा दी है। तीसरे सेमेस्टर में उसका कुल अंक नहीं है, इस कारण अंतिम रिजल्ट नहीं बना है। इसके लिए वेदानंद ने तीन बार...