हाजीपुर, जनवरी 11 -- राजापाकर,संवाद सूत्र। प्रखंड क्षेत्र के बनारसी चौक एनएच-322 पर बिजली की ग्यारह हजार तार सड़क किनारे सिंबल के पेड़ से सटने के कारण आग फेंकने से कभी भी घटना घट सकती हैं, लेकिन बिजली विभाग इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही। यह तार खोकसा पावर ग्रिड से स्पेशल फुलपूरा चकसिकंदर स्थित सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज चकसिकंदर को गई है तार के डाल से सटने के कारण बराबर आज फेंकते रहता है। बिजली से आधी डाल भी जल गई है इसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों द्वारा खोखसा बुजुर्ग पावर ग्रिड के कनीय अभियंता व विद्युत कर्मियों को एक माह पहले दी गई लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई और न ही डाल काटे गए जले डाल के गिरने से कोई भी अनहोनी घटना घट सकती है क्योंकि सिमर का वृक्ष बनारसी चौक एनएच 322 स्थित सड़क के बगल में ही स्थित है जलने के बाद डाल सड़क पर गिरेग...