लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 14 -- क्षेत्र के बदालीपुर गांव में युवक का शव फंदे से लटकता हुआ मिला है। युवक के परिजनों को जैसे ही पता चला लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। पुलिस को सूचना दी गई। युवक के पिता ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ईसानगर के बदालीपुर गांव के रहने वाले रामसहारे के 22 वर्षीय बेटे गंगाराम का शव गांव के बाहर एक खेत में लगे बबूल के पेड़ से लटकता मिला। गांव के लोगों के द्वारा जब शव देखे जाने की सूचना मिली तो परिजन भी खेत की ओर भाग पड़े। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। परिजनों के अनुसार गंगाराम के शरीर पर चोट के निशान हैं। परिजनों ने हत्याकर शव को लटकाने का आरोप लगाया है। एसओ ईसानगर निर्मल तिवारी ने बताया परिजनों की तहरीर पर गांव के ही तीन लोगों...