बांका, अक्टूबर 8 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। जयपुर थाना क्षेत्र के दोनिहार गांव के समीप जोर के पास पेड़ से लटके एक युवक का शव मंगलवार को पुलिस ने बरामद किया। मृतक दोनिहार गांव के भूदेव यादव का 22 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार बताया गया है। जानकारी के अनुसार उक्त युवक अपने घर से मंगलवार सुबह को घर से निकला था। काफी देर तक वापस घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इधर, किसी ग्रामीण ने शव को पेड़ से लटका देख हो हल्ला किया। जिसे सुनकर परिजन सहित आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष आलोक कुमार सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे तथा मामले की छानबीन की। पुलिस द्वारा आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया...