सहारनपुर, सितम्बर 8 -- तीन दिन से लापता युवक का शव आम के बाग में पेड़ से लटका मिला। सूचना मिलते हो पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाली क्षेत्र के गांव आलमपुर कलां निवासी 28 वर्षीय भोला पुत्र मदन तीन दिन से घर से लापता था। परिजनों ने रविवार सात सितंबर को कोतवाली बेहट में उसकी गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। सोमवार की सुबह धौलाकुंआ रोड पर रणबीर पुत्र श्याम सिंह के आम के बाग में लापता युवक भोला का शव पेड़ से लटका मिला। सूचना मिलते ही मौके कर ग्रामीणों की भीड जमा हो गई और पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल के बाद युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर परिजन युवक की हत्या करने की आशंका जता रहे है। कोतवाली प्...