मुजफ्फर नगर, सितम्बर 8 -- एक सप्ताह से लापता 45 वर्षीय व्यक्ति का शव बुरी तरह सड़ी गली हालत में ग्राम चौकडा पुल के निकट नाले पर श्मशान की दीवार से सटाकर आम के पेड़ से लटका मिला। शव का चेहरा जला हुआ बताया जा रहा है। लापता व्यक्ति की मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों व कस्बावासियों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। चेयरमैन इस्लामुदिन द्वारा लोगो को फोन पर समझाकर शांत किया गया। मौके पर सीओ सदर व फोरेंसिक टीम पहुंची। पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। कस्बे के मौहल्ला शेखजादगान निवासी व हाल में मुर्दापट्टी निवासी 45 वर्षीय नईम पुत्र भूरा दो सितंबर को घर से चौकडा पुल के निकट बह रहे नाले से मछली पकड़ने के लिए कहकर गया था, लेकिन वह रात तक भी घर नही लौटा था। अनहोनी की आशंका...