बिजनौर, जनवरी 26 -- थाना क्षेत्र के ग्राम सदाफल निवासी विपिन कुमार 42 वर्ष पुत्र गोपाल सिंह निवासी सदाफल का शव ग्राम अमीरपुर में गन्ने के खेत में जामुन के पेड़ पर रस्सी से लटका मिला है। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि युवक तीन-चार दिन पहले अपनी पत्नी से लड़ झगड़कर और मोबाइल तोड़कर अपनी ससुराल चला गया था। यहीं से वह मजदूरी के लिए जाता था। जब वह वापस नहीं आया तो ससुरालजनों ने उसकी तलाश की तो उसका शव गन्ने के खेत में जामुन के पेड़ पर रस्सी से लटका मिला। परिवार में युवक की मां और तीन भाई है। थाना प्रभारी के अनुसार शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...