बुलंदशहर, अगस्त 7 -- खानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कचरोट में युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार को काचरोट गांव में हिम्मत सिंह के बाग में एक युवक के पेड़ से फांसी के फंदे पर लटके होने की सूचना मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को फंदे से नीचे उतारा। लेकिन, काफी समय बीत जाने के कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक की पहचान इंतजार (30 वर्ष) पुत्र नवाब निवासी गांव भड़काऊ थाना नरसेना के रूप में हुई है। मृतक गांव में ही किराना की दुकान चलाता था। युवक की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी ने बताया कि युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने की बात सामने आ रही है। मृतक का शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...