गिरडीह, जून 21 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद पुलिस ने घर से गायब 23 वर्षीय युवक चंदन कुमार का शुक्रवार सुबह फांसी के फंदा से झूलता हुआ शव बरामद किया है। इधर परिजनों ने युवक की कथित हत्या कर फांसी के फंदा से लटका देने की आशंका जताई है। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतक महुआर पंचायत के नावासार गांव का रहनेवाला था। युवक का एक वर्ष पहले शादी हुई थी। उसे कोई संतान नहीं था। वह अपने घर के बगल बेंगाबाद-गिरिडीह एनएच पथ के पास एक लाईन होटल चलाता था। घटना की सुबह मृतक के पिता मुरारी पंडित किसी को इलाज कराने देवीपुर एम्स अस्पताल गए थे।अस्पताल से वह शाम में लौटे थे। लाईन होटल में पिता पुत्र के बीच बातचीत भी हुई थी। गुरूवार शाम लगभग साढ़े सात बजे परिजनों की युवक से मोबाइल पर बातचीत भी हुई थी। उसके बाद रात के आठ बजे से परिजनों से उसकी कोई बात न...