प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 18 -- अमरगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय बाजार के पास स्थित साधन सहकारी समिति परिसर स्थित पेड़ से शनिवार रात एक मजदूर का शव पेड़ से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रविवार सुबह उसकी पहचान हुई। आसपुर देवसरा के अमरगढ़ प्राचीन शिवमंदिर के बगल स्थित साधन सहकारी समिति परिसर में रात करीब नौ बजे गांव के लोगों ने पेड़ से लटकता शव देखा। कुछ ही देर में वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। लोग हत्या कर शव पेड़ से लटकाने की आशंका जताने लगे। सूचना मिलते ही एसओ धीरेंद्र ठाकुर के साथ ही सीओ पट्टी मनोज रघुवंशी पहुंच गए। काफी देर तक प्रयास के बाद भी मृतक की पहचान नहीं हो सकी तो पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाद में फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। बाद में मृतक की पहचान आस...