रुडकी, नवम्बर 14 -- खानपुर के सहीपुर में 40 साल के व्यक्ति की संदिग्ध मौत हो गई। उसका शव घर से थोड़ी दूरी पर खेत में खड़े एक पेड़ से लटका हुआ मिला। खानपुर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर रही है। खानपुर थाने के सहीपुर गांव निवासी राजेश (40 वर्ष) की पत्नी पूर्व में ग्राम प्रधान रही है। गुरुवार रात राजेश घर पर सोया था। सुबह जागने पर वह कमरे में नहीं मिला तो परिवार के लोग उसे ढूंढने लगे। थोड़ी देर बाद घर से थोड़ी दूरी पर खेत में खड़े एक पेड़ से लटका उसका शव मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एससो खानपुर धर्मेंद्र राठी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। इस संबंध में परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। अभी तक इस मामले में कोई तहरी...