कानपुर, जुलाई 13 -- कानपुर। सचेंडी में तगादा के लिए निकले शटरिंग ठेकेदार का शव रविवार सुबह रैकेपुर रोड पर नीम के पेड़ से शर्ट के सहारे लटकता हुआ मिला। पुलिस ने जांच पड़ताल की और हादसे की जानकारी परिजन को दी। वहीं, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर हंगामा किया। कानपुर देहात के फत्तेपुर गांव निवासी 28 वर्षीय विकास तिवारी शटरिंग ठेकेदार था। परिवार में पत्नी शिवानी और मां नीतू हैं। पिता सुशील तिवारी ने बताया कि शनिवार को बेटा सचेंडी स्थित एक व्यक्ति से तगादा करने की बात कहकर घर से निकला था। रात करीब 10 बजे उसकी मां से बात हुई तो उसने जल्द घर आने की बात कही। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू की। इसके बाद उसका फोन बंद आने लगा। रविवार सुबह सचेंडी पुलिस ने रैकेपुर में बेटे का शव पेड़ के सहारे लटका हुआ मिलने की जानकारी दी। आरोप है कि उन...