फतेहपुर, जुलाई 11 -- अमौली। चांदपुर थाना के भाजी ताला गांव में गुरुवार सुबह एक किसान का शव उनके ही निजी नलकूप परिसर में शीशम के पेड़ से लटका मिला। बुधवार सुबह परिजनों द्वारा शव देखे जाने के बाद गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। गांव निवासी 55 वर्षीय किसान संतोष उमराव रात करीब 10 बजे भोजन के बाद यह कहकर घर से निकले थे कि वे अपने नलकूप पर सोने जा रहे हैं। गुरुवार सुबह जब पत्नी वहां पहुंची तो पति का शव शीशम के पेड़ से लटका देख चीख पड़ी। शोरगुल सुनकर ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। पत्नी, दो बेटियां शिवंशी, शिवांगी और बेटे हर्ष का रो रोकर हाल बेहाल है। ग्रामीणों ने किसान की मौत को संदिग्ध बताते हुए गहन जांच की मांग की है। थाना प्रभ...