संवाददाता, अप्रैल 15 -- यूपी के मिर्जापुर लालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार सुबह पेड़ से लटकते दो शव मिलने से सनसनी फैल गई। दोनों की पहचान मौसेरे भाई-बहन के रूप में हुई। मृत 30 वर्षीय युवती शादीशुदा और दो बच्चों की मां थी जबकि युवक 22 साल का था। लोगों का मानना है कि दोनों ने खुदकुशी की है। गांव में सुबह तालाब की तरफ टहलने गए ग्रामीण आम के पेड़ में रस्सी के सहारे युवक और युवती का शव झूलते देख हैरान रह गए l दोनों एक ही रस्सी को दोनों छोर से फंदा बनाकर एक डाली पर झूल गए थे। ग्रामीणों के मुताबिक युवती की मध्य प्रदेश के सतना जिले के हनुमान नगर शादी हुई थी। उसे दो बच्चे हैं। तीन दिन पहले वह अपने मौसा के घर आई थी। यह भी पढ़ें- अतीक-अशरफ की हत्‍याकांड: लवलेश से पिता ने तोड़ा नाता, एक बार भी नहीं की मुलाकात परिजनों के मुताबिक सुबह दोनों घर...