महाराजगंज, दिसम्बर 25 -- खनुआ, हिन्दुस्तान संवाद। सोनौली कोतवाली क्षेत्र के शेख फरेंदा गांव के करमहिया टोले पर बीते 18 दिसंबर को एक किशोर का नदी के किनारे पेड़ से लटकता शव मिला था। मृतक प्रदीप सहानी की मां राजमती ने पुलिस और आनलाइन शिकायती पत्र देकर गांव के कोटेदार और अज्ञात व्यक्तियों पर धमकी देने का आरोप लगाया था। तहरीर पर पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने आदि धाराओं में कोटेदार सहित एक अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। राजमती की तहरीर के अनुसार 17 दिसम्बर की शाम करीब 6 बजे उसके घर के बगल के बागीचे में गांव के कोटेदार भिमाली उर्फ शिवशंकर यादव अपनी कुछ बोरियों को कुछ अज्ञात युवकों बाइक पर लदवा रहे थे। उसके पुत्र प्रदीप सहानी को कोटेदार का भाई बुलवाकर बोरा लदवाने को कहा। उसके बेटे ने कुछ बोरियां लाद दी और इसी बीच उसे धमकी द...