देवरिया, मई 22 -- भाटपाररानी (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले के श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के सिकटिया दिनाचक में गुरुवार की सुबह पेड़ से लटकता युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतार कर शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सिकटिया दिनाचक गांव के समीप बगीचा में ताड़ उतारने वाले मजदूर का शव पेड़ लटकता मिला। सुबह 10 बजे के आसपास बगीचा की तरफ गए ग्रामीणों ने पेड़ से लटकता शव देख कर शोर किया। शोर सुनकर आसपास के लोग जुट गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस शव को पेड़ से उतार कर शिनाख्त करने में जुट गई। शव का शिनाख्त बिहार प्रांत के नालंदा निवासी गौतम चौधरी पुत्र धर्मेंद्र चौधरी के रूप में हुई। थानाध्यक्ष कपिलदेव चौधरी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमा...