लखनऊ, दिसम्बर 17 -- दुबग्गा के शाहपुर भमरौली गांव में बुधवार सुबह अनिल राठौर (55) का शव प्लाट में लगे पेड़ से गमछे के सहारे लटका मिला। परिजनों ने हत्या कर शव पेड़ से लटकाए जाने की आशंका जताई है। शाहपुर भमरौली निवासी राकेश राठौर के मुताबिक पिता अनिल राठौर मजदूरी करते थे। मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे घर से निकले थे। देर रात तक घर नहीं लौटे। काफी खोजबीन की गई पर पिता का कुछ पता नहीं चला। बुधवार सुबह करीब आठ बजे गांव के बाहर प्लाट में लगे आम के पेड़ से गमछे के सहारे शव लटका मिला। राकेश ने पिता की हत्या की आशंका जताई है। उसने बताया कि परिवार में पत्नी सुनीता सहित दो बेटे राकेश राठौर व राहुल राठौर है। इंस्पेक्टर अभिनव वर्मा ने बताया घरवालों ने कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस...