बांका, अक्टूबर 29 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर थाना क्षेत्र के गोरगामा मोड़ के समीप मंगलवार को बाइक चालक पेड़ से टकरा गए जिसमें बाइक चालक की मौत हो गई जबिक बाइक पर सवार एक महिला सहित दो लोग जख्मी हो गई। मृतक भागलपुर के सजौर थाना के चकनारायणपुर गांव का था रहने वाला। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सजौर थाना क्षेत्र के चक नारायणपुर गांव के हीरालाल दास अपने साढ़ू टिंकू दास के घर छठ पर्व के मौके पर आए थे। मंगलवार को वह अपने साढ़ू तथा साढ़ू की पत्नी खुश्बू देवी के साथ छठ का प्रसाद पहुंचाने रिश्तेदार के घर शंभूगंज थाना क्षेत्र के बेलारी गांव जा रहे थे। गोरगामा मोड़ के समीप पहुंचते ही अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई तथा वह सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गए जिसमें तीनों लोग जख्मी हो गए। करीब आधे घंटे तक तीनों घायल अवस्था में वहां गिरे रहे। ...