लखीसराय, मार्च 6 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। टाउन थाना क्षेत्र के बाइपास रोड में बुधवार को एक तेज रफ्तार की बुलेट बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रहे शीशम के पेड़ से जा टकराया। पेड़ से बुलेट के टकराने के बाद एक ही बाइक पर सवार चार लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सवार रहे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी 112 डायल को छी गई जिसके बाद घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं पुलिस ने दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त हुए बुलेट को जब्त करते हुए दोनों शव को सदर अस्पताल भेजवाया। जानकारी के अनुसार टाउन थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार से वार्ड संख्या आठ निवासी आलोक कुमार, पीयूष कुमार, जय कुमार एवं सागर कुमार एक ही बाइक से सवार होरक अशोकधाम पहुंचा। अशोकधाम में पूजा अर्चना के बाद तीनों दोस्त बायपास के रास्ते जा रहाथा इसी दौरा...