बेगुसराय, अक्टूबर 13 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। सिंघौल थाना क्षेत्र में उलाव हवाई अड्डा के समीप रामबाग स्थित उलाव से सिंघौल जाने वाली सड़क पर सोमवार की सुबह अनियंत्रित बाइक के पेड़ से टकराने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि उनके दो दोस्त जख्मी हो गये। मृतक सिंघौल थाना क्षेत्र के वार्ड-तीन उलाव मोहल्ला निवासी मो. मुन्ना के 18 वर्षीय पुत्र मो. तोहिद था। जबकि, इस घटना में जख्मी हुए युवक मो. रुस्तम के 18 वर्षीय पुत्र मो.फरहान व मो. मंसूर आलम के 17 वर्षीय पुत्र मो. नूर आलम का नाम शामिल है। मो. तोहिद की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजनों ने बताया कि सोमवार की सुबह एक बाइक पर सवार होकर मो. तोहिद जिम करने के लिए जा रहा था। इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकरायी। इससे मो. तोहिद की मौत हो गयी जबकि...