बक्सर, जुलाई 10 -- डुमरांव, संवाद सूत्र। कोरानसराय थाना क्षेत्र के मुंगाव गांव के समीप गुरुवार की सुबह एक टाटा मैजिक वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया। इस घटना में वाहन चालक जख्मी हो गया। इस हादसे के बाद सड़क पर अफरातफरी मच गई और लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। आनन-फानन में राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी चालक को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। बताया जाता है कि वाहन मलियाबाग से डुमरांव की ओर आ रहा था। इसी दौरान एक मवेशी के बचाने को लेकर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। जख्मी चालक की पहचान मलियाबाग निवासी अशोक कुमार के पुत्र मुकेश कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि सूचना मिलते ही जख्मी चालक को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया...