संभल, मार्च 14 -- होली का पर्व मनाने दिल्ली से गांव लौट रहे एक परिवार की खुशियां सड़क हादसे ने छीन लीं। धनारी क्षेत्र के आर्थल गांव के रहने वाले इस परिवार के लिए त्योहार की उमंग मातम में बदल गई। हादसे में एक मासूम बच्चे की मौत हो गई, जबकि परिवार के छह सदस्यों समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मासूम का शव पोस्टमार्टम को भेज दिया जबकि घायलों को हायर सेंटर भेजा गया है। धनारी थाना क्षेत्र के गांव आर्थल निवासी सोमवीर व उसके बड़े भाई पप्पू का परिवार दिल्ली में रहता है। होली के पर्व को मनाने के लिए वह परिवार के साथ कार से घर आ रहे थे। दिल्ली से गुन्नौर आने के बाद वह कादराबाद देवी मंदिर पहुंचे और वहां देवी के दर्शन कर घर के लिए चल दिए। सेंजना गांव के पास कार खराब हो गई। जिस पर सभी लोग टैंपो में बैठ गए। अभी वह मझोला और उधरनपुर गांव के ...