गढ़वा, मई 6 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। गढ़वा-मझिआंव मार्ग पर मेराल थाना अंतर्गत हारण दूबे के समीप सोमवार दोपहर में एक ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकराकर पलट गया। घटना में एक ही परिवार के दो महिला समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों में भवनाथपुर थाना अंतर्गत चौबे मझिगावां गांव के चंद्रशेखर प्रसाद चौधरी की पत्नी 35 वर्षीय लक्ष्मी देवी, पुत्री 12 वर्षीय काजल कुमारी, पुत्र 10 वर्षीय सत्यम चौधरी व आठ वर्षीय हिमांशु कुमार शामिल हैं। सभी घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। परिजनों ने बताया कि ऑटो में क्षमता से अधिक चालक समेत 16 लोग सवार थे। ऑटो के छत पर सामान भी लोड था। चालक ऑटो चलाने के साथ ही गीत बजाने के लिए साउंड सिस्टम को ठीक करने लगा। उस दौरान ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा कर पलट गया। घटना में चार लोगों को गंभीर रूप स...