सीतापुर, मई 5 -- थानगांव थाना क्षेत्र में रेउसा महमूदाबाद मुख्य मार्ग की घटना सीतापुर, संवाददाता। थानगांव थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह लभभग पांच बजे रेउसा महमूदाबाद के मुख्य मार्ग के किनारे लगे आम के पेड़ से डंपर टकरा गया। टक्कर के बाद डंपर में भीषण आग लग गई। डंपर का अगला हिस्सा जैसे ही रोड के नीचे उतरने लगा कि चालक ने किसी तरह कूदकर जान बचा ली। वहीं, आग लगने के बाद अंदर फंसे रहने से खलासी की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना स्थल से जान बचाकर भागे चालक ने डंपर मालिक मोहम्मद नईम निवासी थाना पीजीआई लखनऊ को घटना की जानकारी दी। सूचना पाकर तत्काल थानगांव थानाध्यक्ष अतुल शुक्ला मय फोर्स मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद डंपर के भीतर फंसे खलासी के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फायर ब्रिगेड को बुलाया, जिसके बाद आग पर का...