रांची, जुलाई 17 -- तोरपा, प्रतिनिधि। खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ पर तोरपा थाना क्षेत्र के जापुद गांव के पास मंगलवार की देर रात हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान बोतलो गांव निवासी 18 वर्षीय अंकुश भेंगरा के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार, अंकुश मंगलवार की रात करीब साढ़े दस बजे अपनी मोटरसाइकिल से अंगराबारी से अपने गांव बोतलो लौट रहा था। इसी दौरान जापुद गांव के पास अचानक सड़क पर गिरे एक पेड़ से उसकी बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अंकुश को सिर में गंभीर चोट आई, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बुधवार सुबह घटना की सूचना मिलते ही तोरपा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खूंटी सदर अस्पताल भेज दिया। इधर, युवक की असमय मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। ग्रामीणों ने सड़क पर ग...