बरेली, जून 26 -- बहेड़ी। नैनीताल फोरलेन हाईवे पर पेड़ से टकराने से ट्रक में आग लग गई। ट्रक चालक की उसमें मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को बाहर निकाला। देवरनिया इलाके में नैनीताल फोरलेन हाईवे पर झारखंड से गार्डर लेकर आ रहा एक ट्रक गुरुवार सुबह तड़के साढ़े 4 बजे बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़कर सड़क पार करता हुआ एक पेड़ से टकरा गया। इससे ट्रक में आग लग गई। आग लगने से चालक ट्रक के केबिन में फंस गया और जिंदा जलाकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही देवरनिया पुलिस मौके पर पहुंच गई और आग बुझाकर शव को बाहर निकलवाया। मृतक की पहचान शिबू कुमार खाटी पुत्र कृष्ण बहादुर निवासी जमशेदपुर झारखंड के रूप में हुई है। पुलिस ने घटना की सूचना ट्रक मालिक और मृतक चालक के परिजन को दे दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...