जौनपुर, फरवरी 26 -- सुजानगंज(जौनपुर), हिन्दुस्तान संवाद। प्रयागराज महाकुम्भ से स्नान करके लौटते समय मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकते हुए गड्ढे में पलट गई। इस हादसे में कार सवार नेपाल निवासी छह लोग घायल हो गए। सभी को सीएचसी सुजानगंज में भर्ती कराया गया। दो वाहनों से करीब बारह लोग नेपाल के कपिलवस्तु से प्रयागराज स्नान करने गए थे। वहां स्नान करने के लिए दोनों वाहन सवार लोग भोर में ही निकल गए। गाड़ी सिद्धार्थनगर से ली गईथी। मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे जौनपुर की सीमा में प्रवेश किए। हरिश्चंद्र ने बताया की मधुपुर में हम सभी लोग चाय नाश्ता करके आगे निकले। नगौली मोड़ पर पहुंचे थे कि आगे चल रहे वाहन का चालक गाड़ी लेकर नीचे खाई में गिर चला गया। शायद उसे झपकी आ गयी होगी। वाहन में सवार 42 वर्षीय तारा पत्नी जीत बहादुर, ...