सहारनपुर, दिसम्बर 27 -- सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे के दौरान चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को काटकर बमुश्किल शवों को बाहर निकाल बेहट सीएचसी भिजवाया। मरने वालों में दो सगे भाइयों समेत चार लोग थे। हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि कार बेहद तेज रफ्तार से दौड़ाई जा रही थी। चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया और पेड़ से टकराने पर जोरदार धमाका भी हुआ। हादसा शनिवार की शाम करीब पांच बजे शाकंभरी मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के गांव फतेहपुर कला के निकट धर्म सिंह जगदीश सिंह डिग्री कॉलेज के सामने हुआ है। थाना चिलकाना क्षेत्र के गांव तिड़फवा निवासी दो सगे भाई 53 वर्षीय विजय कुमार और 30 वर्षीय मनीष पुत्रगण मेम सिंह अपने मौसा 45 वर्षीय जितेंद्र प...