सासाराम, मई 21 -- करगहर, एक संवाददाता। सासाराम-चौसा पथ पर सिरिसियां हनुमान मंदिर के समीप बुधवार को अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकरा गयी। घटना में बाइक सवार दो महिलाओं समेत तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिन्हें स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए सभी को सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शाहमल खैरा निवासी अरविंद कुमार सिंह का 25 वर्षीय पुत्र बादल कुमार सिंह कोचस थाना क्षेत्र के खैरा निवासी अपनी मौसी विजयंत कुंवर और बहन मीना देवी को बाइक से सासाराम लेकर जा रहा था। इस बीच सिरिसियां हनुमान मंदिर के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक वाहन से बचने के लिए बाइक को सड़क किनारे उतारने का प्रयास किया। तेज गति में होने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। ...