महाराजगंज, नवम्बर 3 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल-झुलनीपुर मार्ग पर सेमरहना गांव के पास सोमवार देर शाम को एक बाइक पेड़ से टकरा गई। बाइक पर तीन युवक सवार होकर झुलनीपुर की तरफ से आ रहे थे। इस हादसे में कोठीभार थाना क्षेत्र के सिसवा नगरपालिका निवासी राहुल (23) की मौत हो गई, जबकि प्रिंस और शिवा दोनों निवासी ग्राम टिकुलहिया टोला टोंगरी गंभीर रूप से घायल हो गए। सिसवा नगरपालिका निवासी राहुल की ससुराल टोंगरी गांव में है। इस बीच वह अपनी ससुराल आया हुआ था। वह अपनी रिश्तेदारी के शिवा और प्रिन्स दोनों युवकों को साथ लेकर बाइक से झुलनीपुर की तरफ गया हुआ था। उधर से वापस आते समय सेमरहना गांव के पास इनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पेड़ में टकरा गई। इस हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इसकी सूचना पर बहुआर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंच ...