संभल, जुलाई 15 -- कांवड़ यात्रा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। हयातनगर थाना पुलिस ने सोमवार को नियम तोड़ने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। ऑपरेशन कालनेमी के तहत तेज आवाज में डीजे बजाने और मानकों का उल्लंघन करने पर पैंतिया गांव निवासी अंकुश प्रजापति के डीजे वाहन को सीज कर दिया गया। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि यात्रा के दौरान शोर-शराबे से लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए जिला प्रशासन ने पहले ही डीजे संचालकों को नोटिस जारी कर निर्देश दिए थे। इसके बावजूद अंकुश प्रजापति टाटा वाहन में 16 स्पीकर, 16 लाइट, सात एम्प्लीफायर, एक जेनरेटर और अन्य उपकरण लगाकर तेज ध्वनि में डीजे बजा रहा था। पुलिस ने मौके पर डीजे वाहन को जब्त करते हुए अंकुश के खिलाफ बीएनएस की धारा 223 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाध्य...