गोपालगंज, नवम्बर 19 -- सिधवलिया, एक संवाददाता सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहिमा स्थित एनएच-27 पर बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। सिलीगुड़ी से राजस्थान लौट रहा एक परिवार उस समय हादसे का शिकार हो गया। जब कार चालक को अचानक झपकी आ गई। चालक के नियंत्रण खोते ही कार सीधे सड़क किनारे खड़े एक विशाल वृक्ष से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और वाहन के उड़े परखच्चे सड़क पर बिखर गए। गनीमत यह रही कि कार में मौजूद एपल स्मार्ट वॉच ने हादसे के कुछ ही सेकंड बाद स्वतः 112 डायल पर अलर्ट भेज दिया। सूचना मिलते ही सिधवलिया पुलिस करीब पांच मिनट में मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे सभी घायलों को बाहर निकाला। इसके बाद एंबुलेंस बुलाकर उन्हें तुरंत सदर अस्पताल भेजा गया। घायलों में राजस्थान के सीकरी जि...