रांची, जून 1 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के जिन्तू गांव के पास झाड़ियों के बीच एक पेड़ पर झूलता युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है। मृतक 25 वर्षीय रंजीत सिंह मुंडा जिन्तू गांव का निवासी था। युवक के पिता नहीं रहे वह मां के साथ रहता था और छोटे स्तर पर टेंट हाउस का बिजनेस करता था। थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टि में युवक गले में कपड़े की बनी रस्सी से फंदा बनाकर पेड़ से झूलकर आत्महत्या की है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...