शामली, जुलाई 15 -- जामुन को डिब्बों में भर रहे मजदूरों को ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार दी। गंभीर हालत के चलते चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। पीड़ित के भाई ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कस्बे के मोहल्ला खेल खालापार निवासी नौशाद और आसिफ नाला रोड पर जामुन तोड़ने के बाद डिब्बों में भर रहे थे। पास में ही अपनी ई रिक्शा खड़ी कर रखी थी। आरोप है कि इसी दौरान मौहल्ला निवासी ट्रैक्टर सवार दो युवकों ने सड़क किनारे खड़ी ई रिक्शा पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया जिसमें ई-रिक्शा के पास बैठे नौशाद और आसिफ गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायलों को सीएचसी पर भर्ती कराया,जहां से गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। घायल के भाई शहजाद ने आरोपियों के खिलाफ थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुल...