सीतापुर, जनवरी 23 -- तंबौर,संवाददाता। तंबौर के सेतुही मीतमऊ में शुक्रवार को पेड़ पर बैठा तेंदुआ देख हड़कंप मच गया। तेंदुआ देख लोग ग्रामीण चीख पुकार मचाने लगे। ग्रामीणों के जुटने पर तेंदुआ पेड़ से छलांग लगाकर झाड़ियों में भाग गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कांबिंग की पर तेंदुआ किधर गया स्पष्ट नहीं हो सका है। एक माह की राहत के बाद क्षेत्र में जंगली जानवर की दहशत फिर फैल गई। लहरपुर के लक्षन नगर में बीते 26 दिसंबर को तेंदुआ नजर आया था। दो दिन बाद महोली में तेंदुआ ने नीलगाय को अपना निशाना बनाया था। इसके बाद वन विभाग की टीम ने कांबिंग की थी पर तेंदुआ का कुछ पता नहीं चला था। इसके बाद तेंदुआ आसपास के इलाके में कहीं नजर नहीं आया था। आशंका जताई जा रही थी की तेंदुआ कही दूर चला गया गया है। शुक्रवार शाम को मीतमऊ में पेड़ पर बैठा तेंदुआ देखे ज...