सोनभद्र, मार्च 20 -- म्योरपुर, हिंदुस्तान संवादस्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत किरबिल के बिशघरवा मजरे में मंगलवार को यूकेलिप्टस का पेड़ काटते समय पेड़ से गिरने से 30 वर्षीय सूरज मौर्य पुत्र राधे मौर्या गंभीर रुप से घायल हो गया। पेड़ कटवा रहे ठेकेदार की मदद से परिजनों ने घायल युवक को इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर ले गए। ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान बुधवार की सुबह घायल युवक की मौत हो गई। इसकी जानकारी होते ही परिजन थाने पहुंच कर ठेकेदार के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मृतक के पिता राधे ने थाने में दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि हरहोरी गांव का एक लकड़ी का ठेकेदार हमारे पुत्र सूरज मौर्या को पेड़ काटने के लिए दिहाड़ी मजदूरी पर ले गया था। उसे बिना सेफ्टी बेल्ट के पेड़ पर चढ़ा दिया और पेड़ से गिरने से बेटा गंभीर रुप से घायल ...